कानपुर । भारतीय दलित पँथर के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की पासोत्सव एवं विशाल विशाल विचार गोष्ठी अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित काशीराम जयंती का आयोजन किया गयाजानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि मैकरावर्टगंज कानपुर नगर भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश कार्यालय पर समस्त सामाजिक संगठन एवं अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा काशीराम साहेब की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पवन गुप्ता, श्रवण कुमार, जीतू पैंथर, एडवोकेट विजय सागर, एसएन भास्कर, आर एं गोले, डॉ सुभाष चंद्रा, अजीत बाघमार, शैलेंद्र गौतम, अशोक गौतम एवं सुशील गौतम चमनलाल बाल्मीकि, अमरनाथ सुदर्शन, श्रवण कुमार ,कैप्टन पवन आदर्श, रामप्रसाद रसिक, मनीषा बौद्ध, प्रदीप कुमार पैंथर, सुधा गौतम, पिंकी चंद्रा, शालिनी गौतम, सरोज गौतम, अर्चना गौतम, संजय टेकला आदि लोग मौजूद रहे।
विचार गोष्ठी का किया आयोजन