कानपुर । राज्यपाल उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी व मयूर ग्रुप द्वारा गोद लिए टीबी के ग्रसित बच्चो को पोषक तत्व व मास्क का वितरण केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में मनोज गप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मयर ग्रुप. लखन शक्ल मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस, हर्ष अग्रवाल ने डा कष्ण कमार वरिष्ठ चेस्ट विशेषज्ञ डा एसके शर्मा की उपस्थिति वितरित किया। डा कष्ण कमार ने बताया आज रेडक्रॉस व मयूर ले में जर्म देवी जाँच में दिखाइये। ग्रुप द्वारा गोद लिए हुए बच्चो को आज पोषक तत्व व मास्क वितरित किये गए लखन शुक्ला ने बताया टीबी मुक्त भारत 2025 प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने में हम सभी अपनी भूमिका का निर्वाहन कर सकते हैंइस अवसर पर मरीजों को प्रोटीन युक्त सोयाबीन बिस्कुट के पैकेट वितरित किये गए मरीजों के अभिभावकों से बिना डाक्टर की सलाह इलाज न बंद करने तथा समय समय पर जाँच कराने की बात भी कही करोना से बचाव हेतु साफ सफाई समय समय पर हाथ साबुन से धुले इधर उधर न थके यदि मास्क नहीं है तो अपने घर में मास्क तैयार करे इसके लिए आपको साफ सूती कपड़ा लेना है उसको 6 म4 में काटकर चारो कोने में डोरी लगाए आपका मास्क तैयार इसको उपयोग के बाद साफ गर्म पानी में धुले सूखने के बाद फिर प्रयोग में ले किसी मास्क को बार बार न छुए जब निकलना हो डोरी से खोले डोरी पक? कर ही सुरक्षित स्थान पर ही फेके अन्यथा फेके हुए मास्क भी नई समस्या को जन्म देंगेइस अवसर पर शाहीन बानो टी बी कोआडिनेटर राजीव शाहिद खान दिशा अग्निहोत्री कुणीक चौहान लखन शुक्ला हरीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
टीबी के गोद लिए बच्चो को पोषक तत्व व मास्क का वितरण कर कोरोना के प्रति किया जागरूक