कानपुर। एंजिल फिंच और बॉलीवुड की चर्चित बाबा.काम के संयुक्त तत्वधान में lagel Finch O N ऐतिहासिक कानपुर की सरजमी में होने वाली जीनत ऑफ इंडिया फैशन शो में वालीवुड कि चर्चित हस्तियां भाग लेंगी यह जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से वॉलीवुड के डायरेक्टर प्रोड्यूसर इकराम अख्तर व एंजिल फिंच के डायरेक्टर अखलाक अहमद PRILLA radia ने संयुक्त दी। डायरेक्टर प्रोड्यूसर इकराम अख्तर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छोटे शहरों में छुपी प्रतिभाओं को छोटे शहरों से बड़े परदे पर काम करने का मौका मिलेगा प्रतिभाओं को उनके हिसाब से प्लेटफार्म मिले इस उद्देश से वे और उनकी टीम के साथ फिल्म भूल भुलिया 2 बचना ओ कमीनो व घोष्टाना के अभिनेता अरबाज मंसूरी यहां कानपर आए हैं। 21वीं सदी में जीनत और इंडिया जैसा ऐतिहासिक कार्यक्रम इस शहर में हो इसके लिए वालीवुड की बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जीनत ऑफ इंडिया के प्रतिभागियों में विजेता को स्कूटी दी जाएगी। एंजिल फिंच के डायरेक्टर अखलाक अहमद ने बताया कि कानपुर में होने वाला इंडिया का यह सबसे बड़ा प्रोग्राम हैं। कानपर वासियों खासतौर पर कला क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं के लिए यह सुनहरा मौका होगा। कार्यक्रम को सराहनीय बनाने के लिए एंजिल फिंच के क्रिएटिव हेड शिनावर कोरियोग्राफर जीतू सिंह प्रतिभागीयों को पारंगत करेंगे
प्रतिभागियों को मिलेगा जीनत ऑफ इंडिया पिनो के माया पाक बहान