मदरसा फरीदुल उलूम के छात्र ने एक बैठक मे कुरान पाक का दौर सुनाया

कानपुर -मदरसा अहले सुन्नत फरीदुल उलूम नमक वाली मस्जिद ट्रांसपोर्ट नगर में एक जलसा हुआ जिसकी सदारत मदरसा के प्रधानाचार्य कारी हफीजुल्लाह कादरी व कयादत मस्जिद के पेश इमाम कारी शारिक रजा नूरी ने की जलसे को खिताब फरमाने के लिए तशरीफ लाए हजरत अल्लामा मुफ्ती कासिम रजा अमजदी ने खिताब फरमाते हए कहा कि दनिया में बेहतर इंसान वह है जो पढ़े कुरान और पढ़ाए कुरान तालीमे कुरान एक ऐसा अमल है जिससे दुनिया व आखिरत की कामयाबी मुताल्लिक है कुरान 11:46 am की तालीम से इन्सानित का दर्स हासिल होता है और एक कामयाब जिन्दगी गुजारने का सबक़ मिलता है और मदरसा वह जगह है जहाँ पर कुरान की तालीम दी जाती है जलसे को हाफिज नौशाद आलम ने भी खिताब किया इससे पहले जलसे का आगाज तिलावते करान पाक से हाफिज मोहम्मद शोएब ने किया और निजामत हाफिज जहीर आलम ने की जनाब अनस रजा व शहरयार आलम ने नात पाक पेश की जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हआ इस मौके पर एक बैठक में करान का दौर मुकम्मल करने वाले हाफिज तय्यब अली व हाफिज़ मोहम्मद इज़हार की गुलपोशी की गई 17 वर्षीय हाफिज तय्यब अली ने सिर्फ7 घंटे मे अपने उस्ताद कारी अब्दल लतीफ को करान का दौर समाया प्रोग्राम के मेहमाने खससी तन्जीम बरेलवी उलमा-एअहले सुन्नत के सदर हाफिज सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी रहे मदरसा के प्रधानाचार्य कारी हफीजुल्लाह कादरी ने बताया कि 29 मार्च को होने वाली फैजाने कुरान कान्फ्रेंस मे इन बच्चो की दस्तारबंदी होगी इस मौके पर नसीर अहमद,शाहिद हुसैन उर्फ राजू,मोहम्मद नईम खान,हाजी अब्दुल वहीद,मोहम्मद हनीफ आदि लोग मौजूद थे!